वॉशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास में दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 लोग घायल हैं. इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी.
पुलिस के मुताबिक फायरिंग की यह घटना मिडलैंड के पास ओडेसा इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी को सिनर्जी मूवी थिएटर के पास मार दिया गया है. पुलिस ने उसकी उम्र 30 साल बताई है.
घटना के संबंध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट लिखते हुए कहा, 'एफबीआई और कानून प्रवर्तन पूरी तरह से मामले की जांच में लगे हुए हैं.' उन्होंने बताया कि उन्हें अटॉर्नी जनरल विलियम बर द्वारा इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है.