दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया में गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल के दौरान फायरिंग, 3 की मौत

कैलिफोर्नियां के गिलरॉय शहर में गार्लिक फेस्टिवल के दौरान हुइ गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए हैं. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शुरु की जांच.

कांसेप्ट फोटो

By

Published : Jul 29, 2019, 2:04 PM IST

कैलिफोर्निया: अमेरिका के गिलरॉय में गार्लिक फेस्टिवल के दौरान हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल हो गए. गोली बारी के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. गिलरॉय के काउंसिलर डायोन ब्रेको ने मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में बताया.

गार्लिक फेस्टिवल में गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

गौरतलब है की गिलरॉय शहर में तीन दिवसीय उत्सव चल रहा था, जिसमें भोजन, खाना पकाने की प्रतियोगिताएं और संगीत का कार्यक्रम शामिल था. इस उत्सव में एक लाख से अधिक लोग शामिल थे.
रविवार को इस आयोजन का अंतिम दिन था.

शूटिंग के बाद शाम को, पुलिस और शेरिफ विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे.

पढ़ें-ट्रम्प ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख डैन कोट को कार्यालय छोड़ने की घोषणा की

गवाहों ने भ्रम और घबराहट की स्थिति फायरिंग की सूचना दी क्योंकि वो गोलीबारी से घबरा गए थे.सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण-पूर्व में लगभग 80 मील (176 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित 50,000 के गिलरॉय शहर है.

गौरतलब है की अमेरिका में ऐसी घटनाएं आम बात हो गई हैं. जिसने लोगों की सुरक्षा को ताक पर रख दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details