विन्सटन-सलेम : अमेरिका में नॉर्थ कैरोलाइना के एक हाई स्कूल में गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गयी. अधिकारी संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं.
विन्सटन-सलेम पुलिस प्रमुख कैटरीना थॉम्पसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि माउंट टेबर हाई स्कूल को तत्काल बंद कर दिया गया है और पुलिस अधिकारी संदिग्ध की तलाश के लिए दोपहर बाद वहां पहुंचे. उनका मानना है कि संदिग्ध स्कूल का ही कोई विद्यार्थी है.
थॉम्पसन ने बताया कि घायल छात्र को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान विलियम चैविस रेनार्ड मिलर जूनियर के तौर पर की गयी है.
फॉरसिथ काउंटी के शेरिफ बॉबी किमब्रॉग जूनियर ने कहा, 'पहले मैं नहीं रोया लेकिन अस्पताल से आने के बाद मैं रो रहा हूं.'/ शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता क्रिस्टिना होवेल ने बताया कि सभी अन्य छात्र सुरक्षित हैं और अधिकारी संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं.