वॉशिगटन : अमेरिका के टेक्सास शहर में मंगलवार रात पब में हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस प्रवक्ता ट्रेविस पेस ने कहा कि गोलीबारी कॉर्पस क्रिस्टी में 'मॉलीज आइरिश स्पोर्ट्स पब' में हुई. इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
'कॉर्पस क्रिस्टी कॉलर टाइम्स' की खबर के अनुसार अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें एक महिला का शव और एक पुरुष मिला, जिसे गोली लगी हुई थी.
पढे़ं :कोरोना वायरस पर बोले ट्रंप, 'चीनी वायरस का हमेशा गंभीरता से इलाज किया है'
पेस ने कहा कि पुलिस ने गवाहों से पूछताछ कर एक संदिग्ध की पहचान की, जिसे कुछ ही देर बाद हिरास में ले लिया गया.