लॉस एंजिलिस: अमेरिकी गायक जस्टिन बीबर(Justin Bieber) के कंसर्ट के बाद रेस्तरां में आयोजित पार्टी में एक हादसा हो गया. लॉस एंजिलिस स्थित 'द नाइस गाइ रेस्तरां' के बाहर हुई गोलीबारी हुई. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के अधिकारी लिजेथ लोमेली ने बताया कि गोलीबारी में चार लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने वहां दो पीड़ितों को पाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं दो अन्य पीड़ित स्वयं अस्पताल पहुंचे. जानकारी के मुताबिक चारों पीड़ितों की हालत स्थिर है. सोशल मीडिया पर उपलब्ध घटना के वीडियो में दिख रहा है कि जब रेस्तरां के बाहर गोलीबारी हुई, उस समय रैपर कोडेक ब्लैक उर्फ बिल कैपरी लोगों के एक समूह के साथ फोटो खिंचवा रहे थे.