रॉयल पाम बीच (अमेरिका) : अमेरिका में फ्लोरिडा की एक सुपरमार्केट में बृहस्पतिवार को हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में बंदूकधारी भी शामिल है.
पाम बीच काउंटी शैरिफ दफ्तर की प्रवक्ता टेरी बारबेरा ने एक बयान में बताया कि रॉयल पाम बीच में 'पब्लिक्स' सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है.
पढ़ें -अमेरिका में टिकटॉक-वीचैट पर बैन का फैसला वापस, जो बाइडेन ने पलटा ट्रंप का आदेश
उन्होंने यह नहीं बताया कि गोलीबारी करने वाला पुरुष था या महिला थी, लेकिन यह कहा कि वह भी तीन मृतकों में शामिल है. 'पब्लिक्स’' ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है. कंपनी फ्लोरिडा की सबसे बड़ी किराने की श्रृंखला है और दक्षिणी अमेरिका में इसके 1200 से अधिक स्टोर हैं.
(पीटीआई-भाषा)