वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाने वाली टीवी शो होस्ट व मैगजीन स्तंभ लेखिका 'उनके टाइप की नहीं' हैं.
गौरतलब है कि ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला 1990 के दशक में एक टेलीविजन शो होस्ट कर चुकी हैं.
ट्रंप ने कहा कि एक मैनहट्टन डिपार्टमेंट स्टोर में कथित हमले के बारे में ई. जीन कैरोल 'पूरी तरह से झूठ बोल रही हैं.'
झूठी खबरें फैलाने का आरोपः
राष्ट्रपति ने एक समाचार पत्र से बातचीत में कहा, 'मैं पूरे सम्मान के साथ यह बात कहना चाहूंगा कि पहली बात तो यह है कि वह मेरे टाइप की नहीं हैं. दूसरी ऐसा कभी नहीं हुआ. ऐसा कभी नहीं हुआ, ठीक है?'
इससे पहले ट्रंप ने कैरोल पर आरोप लगाया, 'वह अपनी नई किताब को बेचने की कोशिश कर रही हैं और इसके लिए झूठी खबरें फैला रही हैं.'
ट्रंप पर आरोप लगाने वाली 16वीं महिलाः
75 वर्षीय कैरोल ने न्यूयॉर्क पत्रिका में शुक्रवार को प्रकाशित एक लेख में पिछले शुक्रवार को आरोप लगाया था.
लेखिका ने बाद में कहा कि वह ट्रंप के खिलाफ आरोपों को आगे उठाने पर विचार करेंगी. वह राष्ट्रपति पर यौन दुराचार का
आरोप लगाने वाली 16वीं महिला हैं. ट्रंप ने उनके खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है.
23-24 साल पुराना है मामलाः
लेख में महिला ने लिखा है कि 1995 के अंत में या 1996 की शुरुआत में बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई थी.