न्यू ऑर्लेअंस : अमेरिका के अलबामा (America's Alabama) में अधिकारियों ने बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान (tropical storm) क्लॉडेट (Claudette) के कारण फ्लोरिडा की सीमा से सटे एक छोटे शहर में कम से कम 50 मकान या तो ढह गये हैं या उन्हें गंभीर क्षति पहुंची है.
एस्काम्बिया काउंटी (Escambia County) के शेरिफ हीथ जैकसन (Sheriff Heath Jackson) ने बताया कि बवंडर के कारण कई मकानों को नुकसान पहुंचा, कई पेड़ उखड़कर घरों पर गिर गये और एक स्कूल के जिम की छत ढह गई. जैकसन ने कहा कि मैं हर प्रभावित व्यक्ति के लिए दुआ करता हूं. हालांकि, इस प्राकृतिक घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने या किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. तूफान के कारण उत्तरी फ्लोरिडा (North Florida) में भी नुकसान हुआ है. यहां 137 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे एक बड़ा वाहन पलट गया.