सिउदाद विक्टोरिया (मैक्सिको) : अमेरिकी सीमा से लगे मैक्सिको के शहर रिनोसा (Mexican city of Reynosa) में वाहनों में सवार कुछ बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी, जिससे करीब 14 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में चार संदिग्धों को मार गिराया.
टमौलिपस की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, हमले पूर्वी रिनोसा के कई नजदीकी इलाकों में शनिवार को किए गए. सोशल मीडिया पर आई घटना की तस्वीरों में सड़कों पर अनेक शव नजर आ रहे हैं.
टमौलिपस के गवर्नर फ्रांसिस्को गार्शिया कबैजा डे वाका (Garcia Cabeza de Vaca ) ने रविवार को घटना पर शोक जताया और कहा कि हमले के पीछे के मकसद का पता लगाया जाएगा. वहीं, रिनोसा के मेयर ने भी कहा कि शहरवासियों की रक्षा की जानी चाहिए.