दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शिकागो में रेस्टोरेंट के बाहर गोलीबारी, सात वर्षीय बच्ची की मौत - शिकागो में फायरिंग

अमेरिका के शिकागो में गोलीबारी की घटना सामने आई. घटना मैकडॉनल्ड्स की एक यूनिट के बाहर की है, जिसमें सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Firing outside McDonald's in Chicago, one girl dead
Firing outside McDonald's in Chicago, one girl dead

By

Published : Apr 19, 2021, 1:59 PM IST

शिकागो :अमेरिका केशिकागो में मैकडॉनल्ड्स की एक यूनिट के बाहर हुई गोलीबारी में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, घटना के समय जॉन्टे एडम्स और उसकी बेटी जैसलिन होमान स्क्वेयर में मैकडॉनल्ड्स की पार्किंग में अपनी कार में थे.

मौके पर मौजूद चश्मदीद मैकडॉनल्ड्स कर्मचारी ने 'सन टाइम्स' को बताया कि एक दूसरी कार से दो लोग उतरे और उन्होंने एडम्स की कार को निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

पुलिस के मुताबिक, बच्ची को कई बार गोली मारी गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि बच्ची के पिता घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बता दें, इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details