शिकागो :अमेरिका केशिकागो में मैकडॉनल्ड्स की एक यूनिट के बाहर हुई गोलीबारी में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, घटना के समय जॉन्टे एडम्स और उसकी बेटी जैसलिन होमान स्क्वेयर में मैकडॉनल्ड्स की पार्किंग में अपनी कार में थे.
मौके पर मौजूद चश्मदीद मैकडॉनल्ड्स कर्मचारी ने 'सन टाइम्स' को बताया कि एक दूसरी कार से दो लोग उतरे और उन्होंने एडम्स की कार को निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.