दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आग लगने से एक ही परिवार के छह बच्चों समेत सात लोगों की मौत - मिसिसिपी में आग

मिसिसिपी में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में छह बच्चे थे. यह घटना घर में आग लगने के कारण हुई, जिसमें सिर्फ बच्चों के पिता बच पाए. अधिकारियों ने बताया कि वह घायल थे और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Mississippi house fire
Mississippi house fire

By

Published : Feb 9, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:03 PM IST

क्लींटन : अमेरिका के मिसिसिपी में एक घर में आग लगने से मां सहित छह बच्चों की मौत हो गई और पिता घायल हो गए.

शहर के प्रवक्ता मार्क जोनस ने बताया कि क्लींटन स्थित घर में शनिवार को देर रात करीब साढ़े 12 बजे आग लगी. पिता ने अपने घरवालों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा और हादसे में घायल हो गए.

जोनस ने बताया कि बच्चों का पिता घटनास्थल से जाने को तैयार नहीं थे, लेकिन उन्हें घायल होने के कारण एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में ब्रिटनी प्रेस्ली (33), ब्रूकशायर (15), लेन प्रेस्ली (13), लॉसन प्रेस्ली (12), ग्रेसन प्रेस्ली (छह) , मैलकम प्रेस्ली (चार) और फेलीसिटी प्रेस्ली (एक) की मौत हो गई.

पढ़ें-थाईलैंड के मॉल में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी ढेर, 26 की मौत- 40 घायल

जोनस ने बताया कि शहर के 'फायर मार्शल ऑफिस' आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details