ब्रासीलिया : ब्राजील में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सैनिक रहे 99 वर्षीय शख्स को कोविड-19 बीमारी से उबरने के बाद मंगलवार को अस्पताल से सैन्य सम्मान के साथ छुट्टी दी गई.
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अफ्रीका में ब्राजीली तोपखाना फौज में सेवा देने वाले सेकेंड लेफ्टिनेंट एर्मांडो पिवेटा को बिगुल बजाते हुए और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ब्रासीलिया में आर्म्ड फोर्सेज अस्पताल से बाहर लाया गया.
अस्पताल में आठ दिनों तक भर्ती रहने के बाद सेना की हरे रंग की टोपी पहने जब वह बाहर निकले तो उन्होंने हवा में हाथ उठाकर अभिवादन किया.