दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत और अमेरिका के बीच 2+2 संवाद का दूसरा दौर 18 दिसम्बर से

भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता का दूसरा हिस्सा 18 दिसम्बर से वाशिंगटन में आयोजित होने जा रहा है. इससे पहले यह वार्ता दिल्ली में हुई थी, जिसमें काफी अहम् मुद्दों पर चर्चा हुई थी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 14, 2019, 4:07 PM IST

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका के बीच 2+2 संवाद का दूसरा दौर 18 दिसम्बर से वाशिंगटन में शुरू होगा. एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत के विदेश और रक्षा मंत्री दोनों राष्ट्रों के रणनीतिक और सुरक्षा हितों पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे.

हालांकि, संवाद के बारीक विवरण को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है और इस पर काम किया जा रहा है.

2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता पर बैठक का पहला दौर नई दिल्ली में सितम्बर 2018 में आयोजित किया गया था.

इस बैठक में क्षेत्रीय समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बरकरार रखने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया था और बाजार आधारित अर्थशास्त्र को बढ़ावा देना, सुशासन, मौलिक अधिकारों का समर्थन करना और बाहरी आर्थिक दबाव को रोकने को लेकर चर्चा हुई थी.

वह संवाद अमेरिकी विदेश मंत्री मिचेल पोम्पेओ, रक्षा सचिव जेम्स मैटिस, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच हुआ था.

अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा

भारत और अमेरिका के बीच 2+2 संवाद भारत-यू.एस. के लिए सकारात्मक दृष्टि प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा साझा प्रतिबद्धता के झलक के रूप में शुरू किया गया है.

इस बैठक से भारत-अमेरिका के लिए एक सकारात्मक, दूरंदेशी दृष्टि बढ़ाने के साथ ही रणनीतिक साझेदारी और उनके राजनयिक और सुरक्षा प्रयासों में तालमेल को बढ़ावा देना भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details