दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रम्प को हटाया जाना चाहिए, सत्ता का किया दुरुपयोग : शिफ - 2nd day of impeachment hearing

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के खिलाफ चलाए जा रहे महाभियोग प्रस्ताव में सुनवाई के दूसरे दिन डेमोक्रेटिक हाउस के अभियोजकों ने अपने तर्क रखे. इस दौरान प्रतिनिधि सभा के मुख्य महाभियोग प्रबंधक एडम शिफ ने कहा कि ट्रम्प ने अपने हितों को देश के हित से ऊपर रखा इसलिए उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 24, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 5:54 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी डेमोक्रेटिक हाउस के अभियोजकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के महाभियोग परीक्षण में एक व्यापक तर्क दिया है. उन्होंने इतिहास में किसी अन्य राष्ट्रपति से ज्यादा सत्ता का दुरुपयोग किया है. 2016 के चुनाव में यूक्रेनी हस्तक्षेप के बारे में 'पूरी तरह से फर्जी' सिद्धांत बता दिया.

डेमोक्रेट्स ने दावा किया है कि ट्रम्प ने यूक्रेन से अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन की जांच करवाने की बात कही थी. ऐसा न करने पर ट्रंप ने यूक्रेन को महत्वपूर्ण सैन्य सहायता पर रोक लगाने की धमकी दी थी.

प्रतिनिधि सभा के मुख्य महाभियोग प्रबंधक एडम शिफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पद से बर्खास्त किए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नेता ने अपने हितों को देश के हित से ऊपर रखा इसलिए उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

शिफ ने बृहस्पतिवार को कहा,'अमेरिकी लोगों को ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है, जिस पर वे भरोसा कर सकें कि वह उनके हित को प्राथमिकता देगा.'

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि आप इस राष्ट्रपति पर इस बात के लिए भरोसा नहीं कर सकते कि ये देश हित में काम करेंगे. आप यह भरोसा कर सकते हैं कि वो उस काम को करेंगे जो डोनाल्ड ट्रम्प के लिए सही होगा.

पढ़ें-ट्रंप महाभियोग के मामले में दलीलें शुरू

शिफ ने कहा कि वह ऐसा करेंगे. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है. वह आगामी कई महीनों में ऐसा करेंगे. यदि उन्हें अनुमति दी जाती है तो वह चुनाव में भी ऐसा करेंगे. इसी लिए, यदि आप उन्हें दोषी पाते हैं, तो उन्हें हटाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'क्योंकि सही बात मायने रखती है और सच्चाई मायने रखती है. अन्यथा हम सभी का नुकसान होगा.

शिफ की अभियोजन टीम ने दलीलें पेश करते हुए विस्तार से यह बताने की कोशिश की कि ट्रम्प ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए किस प्रकार ‘‘खुलेआम और खतरनाक तरीके’’ से अपनी ताकत का दुरुपयोग किया.

ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई के दूसरे दिन सदन के अभियोग प्रबंधकों ने दलीलें पेश करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के इस दावे को खारिज करने की कोशिश की कि ट्रम्प ने कुछ गलत नहीं किया.

न्यायाधीशों के रूप में बैठे 100 सीनेटरों के बीच अभियोजकों ने पुराने वीडियो दिखाए जिनमें राष्ट्रपति के दो निकट बचावकर्ता कह रहे हैं कि सत्ता का दुरुपयोग निश्चित ही ऐसा अपराध है जिसके खिलाफ महाभियोग चलाया जा सकता है.

इन वीडियो से व्हाइट हाउस के इस दावे की हवा निकल गई कि कोई विशेष अपराध करने पर ही अमेरिकी संविधान के तहत राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है.

महाभियोग प्रबंधकों में से एक और प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के अध्यक्ष जेरी नाडलर ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने निजी हित की खातिर किसी अन्य देश से हमारे चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए कह कर अपने कार्यालय की शक्तियों का दुरुपयोग किया है.'

उन्होंने कहा,'राष्ट्रपति ने बार-बार, खुलेआम अपनी शपथ का उल्लंघन किया. राष्ट्रपति का आचरण गलत है. यह अवैध और खतरनाक है.'

सीनेट में अभियोजन पक्ष शुक्रवार तक और ट्रम्प का बचाव पक्ष शनिवार से मंगलवार तक अपना पक्ष रखेगा.

डेमोक्रिटक पार्टी के नेता इस बात से वाकिफ हैं कि ट्रम्प को व्हाइट हाउस से बाहर निकालने में उनके सफल होने की संभावना कम है क्योंकि 100 सदस्यीय सीनेट में 53 रिपब्लिकन और 47 डेमोक्रेट हैं.

ट्रम्प के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यूक्रेन पर डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ जांच के लिए दबाव बनाने और कांग्रेस की जांच को बाधित करने के आरोप लगे हैं.

महाभियोग सुनवाई की अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 5:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details