वॉशिंगटन : सऊदी अरब के शाह सलमान के बेटे और वलीअहद (क्राउन प्रिंस) के भाई शहज़ादा खालिद बिन सलमान (, Mohammed bin Salman) ने अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मंगलवार को मुलाकात की. पत्रकार जमाल खशोगी ( journalist Jamal Khashoggi) की हत्या के मामले में अमेरिका द्वारा वलीअहद मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका बताने वाली खुफिया रिपोर्ट जारी करने के बाद यह सऊदी अरब की ओर से पहली ज्ञात उच्च स्तरीय यात्रा है.
बाइडेन प्रशासन ने सऊदी अरब के उप रक्षा मंत्री शहज़ादा खालिद की यात्रा के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी.
सऊदी अरब के ताकतवर वहलीअद के छोटे भाई शहज़ादा खालिद के साथ उच्च स्तरीय सत्रों ने इन शिकायतों को फिर से सामने ला दिया है कि बाइडेन प्रशासन पश्चिम एशिया में सऊदी अरब की अहमियत को देखते हुए और शीर्ष तेल उत्पादक होने की वजह से उसे खशोगी हत्याकांड में बच निकलने दे रहा है.
बाइडेन प्रशासन ने एक ऐसी विदेश नीति का संकल्प लिया था जो मानवाधिकारों और अमेरिकी मूल्यों का अनुसरण करे. इस साल फरवरी में खशोगी की हत्या में वलीअहद शहज़ादा मोहम्मद की भूमिका के संबंध में अमेरिकी रिपोर्ट जारी होने के बाद बाइडेन ने एबीसी न्यूज से कहा था कि ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जिसमें अमेरिका किसी देश के कार्यकारी प्रमुख को सज़ा दे और वह भी उस देश के कार्यकारी प्रमुख को जिसके साथ अमेरिका की साझेदारी है.
एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने शहज़ादा खालिद से मंगलवार की बैठक में कहा कि सऊदी अरब में मानवाधिकारों में सुधार की जरूरत है.
दोनों नेताओं ने रणनीतिक मामलों पर भी चर्चा की जिनमें बाइडेन प्रशासन के लक्ष्यों के लिए सऊदी अरब का सहयोग अहम है, जैसे वैश्विक तौर पर अर्थव्यवस्था की बहाली. बाइडेन प्रशासन ईरान के साथ परमाणु समझौते में फिर से शामिल होने पर विचार कर रहा है, लिहाजा अमेरिका सऊदी अरब को सुरक्षा मामलों पर पुन: आश्वस्त कर रहा है.
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहज़ादा खालिद ने अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटगन में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले से मुलाकात की है. वह बुधवार को विदेश विभाग के अधिकारियों से मिलेंगे.