दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सारा सैंडर्स छोड़ेंगी अपना पदभार: ट्रंप - अरकांसस का गवर्नर

डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स इस महीने के अंत में अपना पदभार छोड़ देंगी, जिसके बाद सारा को अरकांसस का गवर्नर बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

सारा सैंडर्स

By

Published : Jun 14, 2019, 9:39 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स इस महीने के अंत में अपना पदभार छोड़ देंगी.

सूचना

ट्रंप के इस एलान के बाद सैंडर्स के अरकांसस का गवर्नर बनने की अटकलें तेज हो गई हैं.

सूचना

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'साढ़े तीन साल बाद, सारा हुकाबी सैंडर्स इस महीने के अंत में व्हाइट हाउस को अलविदा कहेंगी और अपने गृह राज्य अरकांसस का रुख करेंगी.'

राष्ट्रपति ने लिखा ' वह असाधारण प्रतिभा की धनी एक प्रतिभाशाली शख्स हैं, जिन्होंने बेहतरीन काम किया. मैं उम्मीद करता हूं कि वह अरकांसस के गवर्नर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगी. वह इसके लिए बेहतरीन रहेंगी.सेवाओं के लिए सारा आपका शुक्रिया.'

ट्विटर पर घोषणा करने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में भी सैंडर्स की तारीफ की.

पढ़ें- भारत धार्मिक आधार पर हिंसा की तेजी से निंदा करे : ट्रंप प्रशासन

जानकारी दे दें कि सैंडर्स के पिता माइक हुकाबी भी अरकांसस के गवर्नर रह चुके हैं.

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में भारतीय अमेरिकी राज शाह ने भी व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव पद से इस्तीफा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details