हैदराबाद :अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी चुने गए हैं. इनमें से एक हैं डेमोक्रेट उम्मीदवार सराह मकब्राइड. सराह ने डेलावेयर से राज्य सीनेट की सीट पर जीत हासिल की है और शपथ लेने के बाद वह देश की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेटर (राज्य सीनेट की सदस्य) बन जाएंगी. बता दें, मकब्राइड ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी स्टीव वाशिंगटन को हराकर यह जीत हासिल की. सराह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में काम कर चुकी हैं.
जीत दर्ज करने के बाद दिया बयान
मकब्राइड ने मंगलवार रात को कहा कि मुझे लगता है कि आज रात के नतीजे से पता चलता है इस डिस्ट्रिक्ट के निवासी खुले विचारों वाले हैं और वह उम्मीदवारों की नीयत को देखते हैं न कि उनकी पहचान को. यह मैं हमेशा से जानती थी. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि डेलावेयर या देश में कहीं और मौजूद एक एलजीबीटीक्यू बच्चा इन नतीजों को देखकर समझ पाएगा कि हमारा लोकतंत्र उनके लिए भी है.