दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे रूस: बाइडेन - जो बाइडेन

बाइडेन ने शुक्रवार व्लादिमीर पुतिन से कहा, उन्हें रूस में सक्रिय साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. व्हाइट हाउस की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक, दोनों देशों के नेताओं ने फोन पर साइबर सुरक्षा समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

बाइडेन
बाइडेन

By

Published : Jul 10, 2021, 7:01 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से कहा कि उन्हें रूस में सक्रिय साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अमेरिका अपने लोगों तथा महत्वपूर्ण संस्थानों की रक्षा करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

व्हाइट हाउस (White House) की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक, दोनों देशों के नेताओं ने फोन पर साइबर सुरक्षा (Cyber ​​security) समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

पढ़ें-लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी हो सकते हैं भारत में अमेरिका के अगले राजदूत

दोनों नेताओं की जिनेवा में हुई मुलाकात के एक महीने के भीतर यह चर्चा हुई है. गौरतलब है कि जिनेवा में बातचीत के दौरान बाइडेन ने अमेरिका के शीर्ष व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा महत्वपूर्ण संस्थानों पर हो रहे साइबर हमलों को लेकर रूस को चेतावनी दी थी. अमेरिका का आरोप है कि यह हमले रूस से किए जा रहे हैं.

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस में कथित रूप से सक्रिय समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरुरत पर बल दिया है, जो अमेरिका में साइबर हमलों में शामिल हैं. बाइडेन ने कहा कि वह अमेरिका के लोगों तथा महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा के लिए हर प्रकार के खतरे से निपटने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details