दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी पुलिस अधिकारी नौ वर्षीय बच्ची पर 'पेपर स्प्रे' करते दिखे

अमेरिकी पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जहां अधिकारी नौ वर्षीय एक बच्ची को काबू में करने के लिए उस पर कुछ स्प्रे कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

pepper spray
pepper spray

By

Published : Feb 1, 2021, 11:38 AM IST

रोचेस्टर (अमेरिका) :रोचेस्टर पुलिस ने पुलिस अधिकारियों के 'बॉडी कैमरा' के दो वीडियो जारी किए हैं, जिसमें अधिकारी नौ वर्षीय एक बच्ची को काबू में करने के लिए कुछ स्प्रे करते नजर आ रहे हैं और बच्ची के हाथ भी बंधे हैं. पुलिस का कहना है कि वह 'पेपर स्प्रे' था.

खबर के अनुसार रोचेस्टर की मेयर लवली वॉरेन ने शुक्रवार को हुए इस हादसे की पीड़ित बच्ची को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, मेरी भी 10 साल की एक बेटी है, एक मां के तौर पर यह वीडियो आप कभी नहीं देखना चाहेंगे.

खबर के अनुसार शुक्रवार को पारिवारिक विवाद की खबर मिलने के बाद कुल नौ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. अपने पिता से अलग करने की कोशिश करते समय बच्ची की वीडियो में चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है.

खुदकुशी और मां की हत्या !
उप पुलिस प्रमुख आंद्रे एंडरसन ने बच्ची को आत्मघाती बताया. उन्होंने कहा, वह खुद को मारना चाहती थी और वह अपनी मां की भी हत्या करनी चाहती थी. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उसे गश्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश की लेकिन उसने उन्हें लात मारनी शुरू कर थी.

पुलिस की गाड़ी में इसलिए बैठाया
पुलिस विभाग ने बताया कि बच्ची को नियंत्रित करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी. विभाग के बयान के मुताबिक नाबालिग की सुरक्षा और अभिभावक के अनुरोध के बाद बच्ची के हाथ बांधे गए थे और एम्बुलेंस आने तक उसे पुलिस के वाहन में बैठाया गया था.

बच्ची पर पेपर स्प्रे करना ठीक नहीं
पुलिस प्रमुख सिनथिया हैरिएट सुलिवन ने रविवार को बताया कि बच्ची पर पेपर स्प्रे छिड़का गया था. हालांकि उन्होंने अधिकारियों की इस कारवाई का बचाव नहीं किया. उन्होंने कहा, मैं यहां खड़े होकर यह नहीं कहने वाली कि नौ साल की बच्ची पर पेपर स्प्रे करना ठीक था, क्योंकि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, एक विभाग के तौर पर जो हम हैं, यह उसको प्रदर्शित नहीं करता और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि ऐसा दोबारा ना हो.

पढ़ें :-रूस में नवलनी के समर्थन में रैली, 3000 से ज्यादा गिरफ्तार

कपड़े से ढक कर मुंह दबाया
पुलिस ने बताया कि बच्ची को बाद में रोचेस्टर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया. उसका वहां इलाज किया गया और बाद में उसे परिवार के हवाले कर दिया गया. रोचेस्टर पुलिस विभाग पिछले साल डेनियल प्रूड के मामले में भी सवालों के घेरे में आ गया था, जब उसके कुछ अधिकारियों ने प्रूड के सिर को किसी कपड़े से ढक उसका मुंह फुटपाथ में दबा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details