दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा, दंगाइयों ने ट्रंप के आदेश पर धावा बोला

महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा कि यूएस कैपिटोल पर दंगाइयों ने ट्रंप के आदेश पर धावा बोला था. पढ़ें विस्तार से...

Rioters acted on Trumps orders
Rioters acted on Trumps orders

By

Published : Feb 12, 2021, 7:29 AM IST

वॉशिंगटन :पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे महाभियोग के दौरान सदन के डेमोक्रेट सदस्यों ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोलने वाले लोगों का मानना था कि वे राष्ट्रपति के आदेशों पर ऐसा कर रहे हैं.

अभियोजकों ने शुरुआती दलीलों में बताया कि उन्होंने उस दिन किस तरह की खौफनाक स्थिति का सामना किया था. उन्होंने यह भी बताया कि छह जनवरी के हमले से पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों को खुलेआम स्पष्ट निर्देश दिए थे.

दंगाइयों के सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें वे बता रहे हैं कि किस तरह वे यह सब ट्रंप की खातिर कर रहे हैं.

पढ़ें-चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर रोक लगाई

वीडियो में एक दंगाई ने कहा, हमें यहां बुलाया गया, दूसरे ने कहा, ट्रंप ने हमें भेजा. एक अन्य ने कहा, वह खुश होंगे. हम ट्रंप के लिए लड़ रहे हैं.

कोलोराडो से प्रतिनिधि डायना डेगेटे ने कहा, वे वास्तव में मानते थे कि यह सब राष्ट्रपति के आदेशों पर हुआ. राष्ट्रपति ने उन्हें वहां जाने को कहा था. ट्रंप के वकील शुक्रवार को बचाव में दलीलें देंगे. यह प्रक्रिया सप्ताहांत तक समाप्त हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details