दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मतगणना रोकने की ट्रंप की मांग से रिपब्लिकन नेताओं में मतभेद

राष्ट्रपति बनने के लिए उतावले ट्रंप को ऐसे में अपनी पार्टी में मजबूत समर्थन नहीं मिल रहा है. फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रूबियो ने ट्वीट किया वैध मतों की गिनती में अगर दिन लगते हैं तो यह धोखाधड़ी नहीं है. पढ़ें विस्तार से...

मतगणना रोकने की मांग
मतगणना रोकने की मांग

By

Published : Nov 6, 2020, 12:49 PM IST

वॉशिंगटन : चुनाव में गलत तरह से जीत घोषित करने और पेनसिल्वेनिया तथा अन्य राज्यों में मतगणना रोकने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों से कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने खुद को अलग कर लिया और फिर से राष्ट्रपति बनने के लिए उतावले ट्रंप को ऐसे में अपनी पार्टी में मजबूत समर्थन नहीं मिल रहा है.

केंटकी में मंगलवार को सीनेट का चुनाव जीत चुके ट्रंप के सहयोगी एवं सीनेट के बहुमत नेता मिच मैककॉनेल ने संवाददाताओं से कहा कि मतगणना समाप्त नहीं हुई है और चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है. फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रूबियो ने ट्वीट किया वैध मतों की गिनती में अगर दिन लगते हैं तो यह धोखाधड़ी नहीं है.

सीनेटर लिजा मुर्कोस्की ने कहा कि चुनाव परिणाम आ रहे हैं और सभी को संयम बरतना चाहिए. उन्होंने एक बयान में कहा यह जरूरी है कि हम चुनाव अधिकारियों को उनका काम पूरा करने का समय दें और हम सुनिश्चित करें कि सारे मतों की वैध तरीके से गिनती हो.

पढ़ें :रिपब्लिकन पार्टी को झटका, कोर्ट ने खारिज की मतगणना रोकने की अपील

डेमोक्रेटों पर चुनाव गलत तरह से जीतने की कोशिश करने के ट्रंप के आरोपों पर रिपब्लिकन नेता एडम किजिंगर ने कहा वोट गिने जाएंगे और आप जीतेंगे या हारेंगे और अमेरिका इसे स्वीकार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details