न्यूयॉर्क :अमेरिका केओहायो में स्थित राइट-पैटरसन वायु सैनिक हवाई अड्डे (Air Force base) पर गुरूवार की रात परिसर में एक बंदूकधारी के दिखाई देने के बाद हवाई अड्डे कई घंटों तक बंद रखा गया, हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के बाद कहा सब ठीक है.
आपको बता दें कि राइट-पैटरसन एएफबी के संस्थापन कमांडर, कर्नल पैट्रिक मिलर ने कहा कि दो लोगों ने हवाई अड्डे पर गोली चलने की आवाज सुनने की जानकारी दी. जानकारी के बाद कई कदम उठाए गए जिसमें हवाई अड्डे को बंद जरूरी था.
वायुसेना के 88वीं शाखा के अधिकारियों ने बताया कि अगले करीब चार घंटे तक जांच दल ने राष्ट्रीय वायु एवं अंतरिक्ष खुफिया केंद्र (एनएएसआईसी) की दो बार गहन जांच की है. बता दें कि 8,50,000 वर्ग फीट में फैले केंद्र के इस तीन मंजिला मुख्यालय को विदेशी वायु एवं अंतरिक्ष खतरे के आकलन के लिए रक्षा मंत्रालय का प्राथमिक स्रोत माना जाता है.
इसे भी पढ़ें-16 साल सत्ता में रहने के बाद भी जर्मन चांसलर एंजेला ने किसी रिश्तेदार की नहीं की नियुक्ति
मिलर ने कहा कि कोई खतरा नहीं मिला और न ही किसी के घायल होने की पुष्टि हुई है. यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों व्यक्तियों ने जो आवाज सुनी वह एक बंदूक की गोली थी या नहीं. मिलर ने आवाज के कारण के बारे में अनुमान लगाने से इनकार कर दिया. एनएएसआईसी के तलाश अभियान में कई लोगों को शामिल किया गया था ताकि, पूरी इमारत को खंगाला जा सके.
मिलर ने कहा, ऐसी एक भी मास्टर चाबी नहीं है जो आपको एनएएसआईसी के दरवाजे के भीतर ला सके. उन्होंने कहा और इसलिए कई लोगों को अंदर आने और हमारे सुरक्षा बलों के लिए कुछ दरवाजे खोलने पड़े ताकि वह इलाके की तलाश कर सकें. उन्होंने बताया कि करीब 100 लोग उस वक्त केंद्र के भीतर काम कर रहे थे. हर किसी को सुरक्षित बाहर निकल आए थे. आवाज के कारण का पता लगाने के लिए अतिरिक्त जांच की योजना बनाई जा रही है.
(पीटीआई-भाषा)