अटलांटा : कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनिया के तमा देशों में लोग कई हफ्तों से घरों तक सिमट कर रह गए हैं. इस संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है, लेकिन अब कुछ देश लॉकडाउन में सतर्कता भरी ढील देने की दिशा में कदम उठा रहे हैं. हालांकि यह भी संभव है कि महामारी को देखते हुए कई कारोबार खोलने में हिचकें.
विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद जॉर्जिया, ओकलाहोमा और अलास्का ने कारोबार पर पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि पाबंदियों में ढील देने के लिए यह सही समय नहीं है.
जॉर्जिया के गवर्नर की घोषणा के बावजूद लॉयन डेन फिटनेस के सीईओ और संस्थापक शॉन गिनग्रिच ने अटलांटा में जिम बंद ही रखने का फैसला किया. उन्होंने कहा, 'हम पहले ही बहुत कुछ गंवा चुके हैं. मुझे ऐसा लगता है कि अगर इतनी जल्दी हम ऐसा कदम उठाएंगे तो मामले तेजी से बढ़ेंगे.'
हालांकि कई लोग अपने काम-धंधों पर लौटने के लिए उत्सुक हैं.
टैटू स्टूडियो के मालिक रस एंडरसन ने बताया कि शुक्रवार को उनकी दुकान पर 50 से 60 ग्राहक आए.
जॉन हॉपिकंस विश्वविद्यालय की गणना के अनुसार कोविड-19 के कारण दुनियाभर में 202,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि वास्तविक मृतक संख्या इससे कहीं अधिक होने की आशंका है.