वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में गुरुवार को 4,491 लोगों की मौत हो गई. 'जॉन्स हॉपकिन्स' विश्वविद्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस वैश्विक महामारी के कारण एक दिन में सर्वाधिक मौतों का यह नया रिकॉर्ड है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 32,917 तक जा पहुंची है.
मौतों के इन आंकड़ों में वे मामले भी शामिल हैं, जिनमें मौत की वजह कोविड-19 के होने का संदेह है. इन मामलों को पहले के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया था.
इस हफ्ते न्यूयार्क सिटी ने घोषणा की थी कि मृतक संख्या में 3,778 लोगों की मौत के ऐसे मामलों को शामिल किया जाएगा, जिनमें व्यक्ति की मौत की संभावित वजह यह वैश्विक महामारी है.