दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस पर ऑनलाइन नस्ली टिप्पणी - racial comment on kamala harris

कैलीफोर्निया से सीनेटर हैरिस को उनके जन्म स्थान से जुढ़े मुद्दों को लेकर उन पर नस्ली टिप्पणी की गई

कमला हैरिस ( फाइल फोटो )

By

Published : Jun 30, 2019, 10:21 PM IST

वाशिंगटन: भारतीय मूस की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस के अमेरिकी अश्वेत न होने पर ऑनलाइन नस्ली टिप्पणी की गई.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, 54 वर्षीय हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी के उन नेताओें में शामिल हैं, जिनकी नजर 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव पर है.

कमला हैरिस पर नस्लीय टिप्पणी

बता दें कि हैरिस की मां एक भारतीय, जबकि पिता जमैका के रहने वाले थे. अमेरिका में वे दोनों प्रवासी थे.

कमला हैरिस पर नस्लीय टिप्पणी

उल्लेखनीय है कि अमेरिका की आबादी में एक फीसदी लोग भारतीय मूल के अमेरिकी हैं और यह देश में सबसे तेजी से बढ़ रहा अल्पसंख्यक वर्ग है.

एक खबर के मुताबिक कैलीफोर्निया से सीनेटर हैरिस को उनके जन्म स्थान से जुढ़े मुद्दों को लेकर निशाना बनाया गया.

कमला हैरिस पर नस्लीय टिप्पणी

खुद की पहचान एक अफ्रीकी-अमेरिकी के तौर पर बताने वाले एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया. ' कमला हैरिस एक अमेरिकी अश्वेत नहीं हैं. वह आधी भारतीय और आधी जमैकन हैं.'

कमला हैरिस पर नस्लीय टिप्पणी

मीडिया खबर के मुताबिक दक्षिणपंथी शख्सियत अली एलेक्जेंडर का यह ट्वीट वायरल हो गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी इसे रीट्वीट किया.

ट्रंप जूनियर ने रीट्वीट कर अपने 30 लाख से अधिक फॉलोवर से पूछा, ‘‘क्या यह सच है? वाह.

पढ़ें- फेसबुक, गूगल और ट्विटर पर हो सकता है मुकदमा, ट्रंप ने दी चेतावनी

याद दिला दें कि अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बकार ओबामा को भी इसी तरह की नस्ल भेदी टिप्पणी का सामना करना पढ़ा था.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने से पहले डोनाल्ड ट्रंप (मौजूदा राष्ट्रपति) सहित कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने जन्म स्थान से जुड़े मुद्दे (बर्थरिज्म) को बढ़ावा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details