दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित उपन्यासकार एलिसन लूरी का निधन - prize winning novelist alison lurie

उपन्यासकार एलिसन लूरी का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. 1985 में उनकी किताब 'फॉरेन अफेयर्स' के लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

pulitzer prize winning novelist
pulitzer prize winning novelist

By

Published : Dec 4, 2020, 6:55 PM IST

न्यूयॉर्क: पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित उपन्यासकार एलिसन लूरी का गुरुवार को निधन हो गया. वह 94 वर्ष की थीं. लूरी की किताब 'द वॉर बिटवीन द टेट्स' और 'फॉरेन अफेयर्स' बेहद पसंद की गईं और इन पुस्तकों ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया.

लूरी के पति एडवर्ड होअर के उनके निधन की जानकारी दी. वह कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में एमिरेट्स प्रोफेसर थीं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने उन्हें देश के 'बेहद योग्य और विलक्षण उपन्यासकारों में से एक' बताया है.

पढ़ें-104 वें पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा, विजेताओं में तीन भारतीय भी शामिल

लूरी को 1974 में 'द वॉर बिटवीन द टेट्स' से सफलता हासिल हुई थी और 'फॉरेन अफेयर्स' के लिए उन्हें 1985 में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details