वाशिंगटन:हवाई हमले मेंईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बादपूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों की झड़ी सी लग गई है. अमेरिका के इस हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी और सात अन्य मारे गए.
बता दें कि अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर और न्यूयॉर्क सहित पूरे देश में बड़ी संख्या में प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां प्रदर्शनकारियों को इराक पर बमबारी रोकने के लिए तख्तियां पकड़े देखा जा सकता है. गौरतलब है कि इनमें से अधिकतर विरोध प्रदर्शन 'ANSWER गठबंधन' द्वारा शुरू किए गए हैं. बता दें यह गठबंधन 9/11 के बाद से सक्रिय है.