दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में शुरू हुए ईरानी कमांडर की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन - air raid in Baghdad

अमेरिका द्वारा शुक्रवार को इराक में किए गए ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों की झड़ी सी लग गई है. पढ़ें विस्तार से...

protests-across-us-following-air-raid-in-baghdad
अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों की झड़ी

By

Published : Jan 5, 2020, 3:01 PM IST

वाशिंगटन:हवाई हमले मेंईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बादपूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों की झड़ी सी लग गई है. अमेरिका के इस हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी और सात अन्य मारे गए.

बता दें कि अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर और न्यूयॉर्क सहित पूरे देश में बड़ी संख्या में प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां प्रदर्शनकारियों को इराक पर बमबारी रोकने के लिए तख्तियां पकड़े देखा जा सकता है. गौरतलब है कि इनमें से अधिकतर विरोध प्रदर्शन 'ANSWER गठबंधन' द्वारा शुरू किए गए हैं. बता दें यह गठबंधन 9/11 के बाद से सक्रिय है.

शुक्रवार को इराकी शिया मिलिशिया समूह के डिप्टी कमांडर, सुलेमानी और अबू महदी अल-मुहांडिस, बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए लोगों में से थे.

पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी, न‍िशाने पर हैं देश के 52 ठिकाने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले को रक्षात्मक हड़ताल करार दिया, जबकि ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इसे जघन्य अपराध मानते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि तेहरान इस बात की बदला लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details