वैंकूवर : कनाडा के वैंकूवर शहर में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चीन में हिरासत में लिए गए कनाडाई लोगों की रिहाई की मांग की.
वैंकूवर के फ्रेंड्स ऑफ इंडिया संगठन ने कनाडाई नागरिक माइकल स्पॉवर और माइकल कोवरिग की रिहाई की मांग की है, जो एक साल से चीन की हिरासत में हैं.
पढ़ें :कनाडा : चीन के खिलाफ भारतीय समुदाय का कड़ा विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी हाथ में होर्डिंग्स लिए नजर आए, जिसमें लिखा था कि 'हम भारत के साथ है और चीन लोकतंत्र के खिलाफ'. कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथों में तिब्बत का झंडा भी दिखा. उन्होंने कहा कि तिब्बत चीन का भाग नहीं है, पंचेन लामा को मुक्त करो.
चीन ने माइकल स्पॉवर और माइकल कोवरिग को दिसंबर 2018 से हिरासत में रखा है.