वाशिंगटन: अमेरिका में 20 साल के अश्वेत युवक की पुलिस की गोली से मौत के विरोध में लोगो ने प्रदर्शन किया. सैकड़ों प्रदर्शनकारी शुक्रवार को मिनियापोलिस पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठे हुए.
उन्होंने 'ब्लैक लाइफ़ मैटर!' और डैनियल राइट के लिए न्याय का आह्वान करते हुए ब्रुकलिन सेंटर पुलिस स्टेशन के बाहर धरना भी दिया.
रविवार रात को किम पॉटर नामक एक श्वेत पूर्व अधिकारी ने ट्रैफिक स्टॉप के दौरान डैनियल राइट नामक शख्स को गोली मार दी थी, हादसे के बाद उसी रात को पुलिस स्टेशन के बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा होने लगे.
Protesters rally at Brooklyn Center police station प्रदर्शनकारियों ने वहां नारेबाजी की,अधिकारियों पर पानी की बोतलें फेंकी.
मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले फेंके, रबर की गोलियां दागीं. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.
बता दें, जॉर्ज फ्लोयड की पिछले साल मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे. गुरुवार को शिकागो के अधिकारियों ने ग्राफिक वीडियो जारी किया, जिसमें एक अधिकारी ने मार्च में एक 13 वर्षीय लातीनी लड़के एडम टोलेडो को बुरी तरह से गोली मारते हुए दिखाया था. और शुक्रवार को यह दिखाते हुए टेप जारी किए गए कि न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में पिछले साल डैनियल प्रूड की मौत की जांच कर रही ज्यूरी ने तीन अधिकारियों को चार्ज नहीं करने के लिए 15-5 वोट दिए.