वॉशिंगटन : जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के विरोध में देश की राजधानी में मार्च करने के बाद सैकड़ों लोग ह्वाइट हाउस के पास लाफयेत पार्क में जमा हुए. प्रदर्शनकारियों ने मार्च के दौरान 'कोई न्याय नहीं, कोई शांति नहीं,' और 'मैं साँस नहीं ले सकता' के नारे लगाए.
यह मार्च मिन्मेनिया पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन के खिलाफ जॉर्ज फ्लॉयड पर थर्ड डिग्री मर्डर और मैनस्लॉटर के आरोप लगाने के कई घंटे बाद निकाला गया.