पोर्टलैंड : नस्लीय भेदभाव और रंग के आधार पर लोगों के साथ पुलिस के बर्ताव को लेकर अमेरिका के ओरेगन में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई.
पोर्टलैंड के मार्क ओ हेटफिल्ड परिसर के बाहर जमा प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लिए सोमवार तड़के सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे और अन्य तरीके अपनाए. रविवार रात से ही यह प्रदर्शन शुरू हुआ और तड़के सोमवार तक प्रदर्शनकारी डटे हुए थे.
मई में मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद दो महीने से रात में शहर में प्रदर्शन चल रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रदर्शन को शांत करने के लिए उन्होंने पोर्टलैंड में सुरक्षा बल भेजे हैं. जबकि, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी से स्थिति और खराब हो रही है.
नस्लीय भेद-भाव और रंग के आधार पर लोगों के साथ पुलिस के बर्ताव को लेकर कई सप्ताह से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.