दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया : सैकड़ों लोगों ने घरों में रहने के आदेश के खिलाफ किया प्रदर्शन - अमेरिका में लॉकडाउन का विरोध

अमेरिका के कैलिफोर्निया में घरों में रहने के आदेश के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ ही लोगों ने मास्क लगाए थे और सामाजिक दूरी बनाने के नियम का खुलेआम उल्लघंन हुआ. जानें विस्तार से...

protest-in-california-against-lockdown
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : May 25, 2020, 12:21 AM IST

सैक्रामेंटो : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो में हजारों की संख्या में लोगों ने घरों में रहने के आदेश के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया. कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्त अधिकारियों ने कैपिटोल लॉन को बंद कर दिया ताकि प्रदर्शनकारी वहां नहीं आ पाए.

इस पर एक ट्रक पर सवार हो कर कुछ लोगों ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया, इस दौरान एक विमान ऊपर उड़ रहा था, जिसमें से गवर्नर गाविन न्यूसम की तस्वीर वाला एक बैनर लटक रहा था और उस पर लिखा था 'इनकी निरंकुशता को समाप्त करो'.

कई प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में झंड़े लहराए. इस दौरान कुछ ही लोगों ने मास्क लगाए थे और सामाजिक दूरी बनाने के नियम का खुलेआम उल्लघंन हुआ.

गौरतलब है कि यह प्रदर्शन ऐसे वक्त में हुआ है जब कई राज्यों में पाबंदियों में ढील दी गई है. हालांकि अधिकारी लोगों को सामाजिक दूरी सहित संक्रमण को रोकने के लिए अन्य सभी नियमों का पालन करने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details