सैक्रामेंटो : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो में हजारों की संख्या में लोगों ने घरों में रहने के आदेश के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया. कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्त अधिकारियों ने कैपिटोल लॉन को बंद कर दिया ताकि प्रदर्शनकारी वहां नहीं आ पाए.
इस पर एक ट्रक पर सवार हो कर कुछ लोगों ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया, इस दौरान एक विमान ऊपर उड़ रहा था, जिसमें से गवर्नर गाविन न्यूसम की तस्वीर वाला एक बैनर लटक रहा था और उस पर लिखा था 'इनकी निरंकुशता को समाप्त करो'.