दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : गवर्नर ने दिया सोशल डिस्टेंसिंग का आदेश, सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन - मिशिगन में प्रदर्शन

कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया जूझ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के साथ तमाम देशों की सरकारें सामाजिक दूरी बनाने पर लगातार जोर दे रही हैं. लेकिन अमेरिका के ही एक गवर्नर को यह आदेश देना महांगा पड़ गया, जब बड़ी संख्या में लोग गवर्नर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने घरों से बाहर निकल गए. विडम्बना यह है कि कोरोना संक्रमण की वजह से सिर्फ अमेरिका में ही अब तक तकरीबन 29000 हजार लोगों की जान जा चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
सोशल डिस्टेंसिंग का विरोध करते लोग

By

Published : Apr 16, 2020, 1:55 PM IST

मिशिगन : कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर अमेरिका के मिशिगन में लोगों को घर में रहने और व्यवसायों को बंद रखने के गवर्नर ग्रेचेन ह्विमर के आदेश को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया.

सैकड़ों प्रदर्शनकारी पोस्टर लहरा रहे थे. जिनमें से एक पर लिखा था, 'गवर्नर ह्विमर हम कैदी नहीं हैं.' एक अन्य पोस्टर पर लिखा था, 'मिशिगन के लोग ग्रेचेन के खराब रवैये के खिलाफ हैं.'

प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद, ह्विमर ने पत्रकारों से कहा कि रैली ने लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है.

'ऑपरेशन ग्रिडलॉक' विरोध प्रदर्शन मिशिगन कंजर्वेटिव कोलिशन ने आयोजित किया था.

संगठन के सदस्य मेशॉ मैडॉक ने कहा, 'व्यवसायों को बंद करने, इन सभी कर्मचारियों को व्यवसाय से बाहर करने का यह मनमाना फैसला सिर्फ एक आपदा है. यह मिशिगन के लिए एक आर्थिक आपदा है. लोग इससे थक चुके हैं.'

डेमोक्रेट नेता ह्विमर ने 30 अप्रैल तक लोगों को घर में रहने और स्कूलों और गैर-जरूरी व्यवसायों को बंद करने का आदेश दिया है.

पढ़ें :ट्रंप का दावा- अमेरिका कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर से संभवत: निकल चुका है

गवर्नर ने कहा कि वह लोगों की परेशानी को समझ रहे हैं, लेकिन यह प्रतिबंध कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद आवश्यक है.

कोरोना वायरस से मिशिगन में 1,900 से अधिक लोगों की जान चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details