मिशिगन : कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर अमेरिका के मिशिगन में लोगों को घर में रहने और व्यवसायों को बंद रखने के गवर्नर ग्रेचेन ह्विमर के आदेश को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया.
सैकड़ों प्रदर्शनकारी पोस्टर लहरा रहे थे. जिनमें से एक पर लिखा था, 'गवर्नर ह्विमर हम कैदी नहीं हैं.' एक अन्य पोस्टर पर लिखा था, 'मिशिगन के लोग ग्रेचेन के खराब रवैये के खिलाफ हैं.'
प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद, ह्विमर ने पत्रकारों से कहा कि रैली ने लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है.
'ऑपरेशन ग्रिडलॉक' विरोध प्रदर्शन मिशिगन कंजर्वेटिव कोलिशन ने आयोजित किया था.