ओटावा:कनाडा की राजधानी ओटावा में शनिवार को हजारों लोगों ने टीकाकरण को अनिवार्य बनाने और कोविड-19 पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोविड प्रतिबंधों की तुलना फासीवाद से की और कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक भी प्रदर्शित किए. प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए उनकी तीखी आलोचना भी की.
यह भी पढ़ें-ओमीक्रोन का उप स्वरूप BA.2 मूल स्वरूप पर हो रहा हावी : ब्रिटेन का अध्ययन
कनाडा में कोविड-19 पाबंदियों एवं टीकाकरण की अनिवार्यता के खिलाफ प्रदर्शन - कनाडा
हाल ही में कनाडा की राजधानी ओटावा में हजारों लोगों ने टीकाकरण को अनिवार्य कहने और कोविड-19 पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण अनिवार्य करना स्वास्थ्य से संबंधित नहीं है और सरकार को इसे वापस लेना चाहिए.
कनाडा की राजधानी में विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन में आए मॉन्ट्रियल के डेविड सेन्टोस ने कहा, 'उन्हें लगता है कि टीकाकरण अनिवार्य करना स्वास्थ्य से संबंधित नहीं है, बल्कि यह सरकार द्वारा चीजों को नियंत्रित करने का यह महज एक पैंतरा है.' विरोध प्रदर्शन में आए लोगों ने सभी कोविड-19 पाबंदियों व टीकाकरण को अनिवार्य बनाने के फैसले को वापस लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस्तीफे कि भी मांग की.
पीटीआई-भाषा