वॉशिंगटन :अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया. पुलिस के साथ हुई झड़प में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रशासन ने वॉशिंगटन डीसी में पब्लिक इमरजेंसी को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जनवरी में जो बाइडेन को सत्ता का 'सुव्यवस्थित' हस्तांतरण होगा. बता दें कि 3 नवंबर, 2020 को हुए चुनाव के लगभग 65 दिनों के बाद ट्रंप की हार और बाइडेन की जीत पर मुहर लगी है. बाइडेन के पक्ष में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पड़े हैं.
इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, ह्वाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ, स्टेफनी ग्रिशम ने भी इस्तीफा दे दिया है.
चुनावी नतीजों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान एक महिला को गोली भी लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं तीन घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
कैपिटोल के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता.
जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर बैठे थे, तभी यूएस (अमेरिका) कैपिटोल पुलिस ने इसके भीतर सुरक्षा के उल्लंघन की घोषणा की.