वॉशिंगटन:अमेरिकी सरकार अपने नागरिकों को वैक्सीन पासपोर्ट (Vaccine Passport) नहीं देगी. मंगलवार को व्हाइट हाउस(White House) की प्रेस सेक्रेटरी ने ये साफ किया है. प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा सरकार अपने नागरिकों को वैक्सीन लगवा लेने का सबूत लेकर सफर करने के लिए बाध्य नहीं करेगी.
साकी ने कहा कि इसके साथ बाइडेन प्रशासन न ही वैक्सीनेशन का कोई डेटाबेस होगा और न ही इसके लिए सरकारी आदेश जारी होगा. हालांकि सरकार प्राइवेट कंपनियों पर इसके लिए कोई नियम नहीं लाएगी. अगर निजी कंपनियां वैक्सीनेशन के लिए सबूत मांगती है या नहीं ये फैसला कंपनियों का होगा.