ला पाज : बोलीविया में आज, यानी रविवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है और पिछले कई महीनों की अस्थिरता के बाद यह चुनाव देश में लोकतंत्र का भविष्य तय करेगा.
बोलीविया कोविड-19 महामारी के साथ राजनीतिक अस्थिरता से भी गुजर रहा है. यह किसी जमाने में लातिन अमेरिका में राजनीतिक रूप से अस्थिर देश था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति इवो मोराल्स के शासनकाल में इस देश में स्थिरता आई. वह देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जो यहां के मूल निवासी थे.