दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

राष्ट्रपति चुनाव : बोलीविया में मतदान, तय होगा देश के लोकतंत्र का भविष्य - लातिन अमेरि

लंबे समय से हिंसा ग्रस्त बोलीविया में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव देश में लोकतंत्र का भविष्य तय करेंगे. कोविड-19 महामारी और अशंति से जुझ रहे बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोराल्स के देश छोड़कर जाने के बाद से यहां अस्थिरता बनी हुई है.

Presidential election voting in Bolivia
फाइल फोटो

By

Published : Oct 18, 2020, 3:32 PM IST

ला पाज : बोलीविया में आज, यानी रविवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है और पिछले कई महीनों की अस्थिरता के बाद यह चुनाव देश में लोकतंत्र का भविष्य तय करेगा.

बोलीविया कोविड-19 महामारी के साथ राजनीतिक अस्थिरता से भी गुजर रहा है. यह किसी जमाने में लातिन अमेरिका में राजनीतिक रूप से अस्थिर देश था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति इवो मोराल्स के शासनकाल में इस देश में स्थिरता आई. वह देश के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जो यहां के मूल निवासी थे.

पढ़ें-इस्तीफे के बाद मेक्सिको ने दी बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोरालेस को शरण

वह पिछले साल के अंत में इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले गए, क्योंकि उन्होंने चुनाव जीतने का दावा किया था, लेकिन धोखाधड़ी के आरोप के बाद इस चुनाव को रद्द कर दिया गया था.

उनके पद से हटने के बाद देश में अशांति का दौर शुरू हो गया और प्रदर्शनों में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई. मोराल्स ने इस घटना को तख्तापलट करार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details