दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना संक्रमित ट्रंप की हालत में सुधार, सांस लेने में तकलीफ नहीं - ह्ववाइट हाउस में ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों का कहना है कि ट्रंप ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और उन्हें सांस लेने में या चलने-फिरने में कोई परेशानी नहीं है. ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी.

President Trump doing well
ट्रंप के स्वास्थ्य में सुधार

By

Published : Oct 4, 2020, 8:04 AM IST

वॉशिंगटन :कोविड-19 संक्रमण के उपचार के लिए एक सैन्य अस्पताल ले जाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'बहुत अच्छे मूड में' थे और पिछले 24 घंटे से ज्वर से मुक्त थे. उनके डॉक्टरों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कर्नल सीन डूली ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और उन्हें सांस लेने में या चलने-फिरन में कोई परेशानी नहीं है.

सीएनएन के अनुसार डूली ने राष्ट्रपति की तबीयत की जानकारी देते हुए कहा, 'वह बहुत ही अच्छे मूड में हैं. हम कोरोना वायरस संक्रमण से या उन्हें बेहतर बनाने के लिए उन पर किए जा रहे उपचार से किसी जटिलताओं के सामने आने के सबूत उन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.'

डूली ने कहा कि राष्ट्रपति के हृदय, गुर्दे, यकृत आदि सभी आज सुबह सामान्य थे.

ट्रंप के डॉक्टर डॉ सीन कॉनली ने कहा कि राष्ट्रपति को गुरूवार को 'थोड़ा ज्वर और नाक थोड़ी बंद थी एवं थकान थी' तथा 'अब भी दिक्कतें दूर हो रही हैं और सुधार आ रहा है.'

वैसे शनिवार को ही ट्रंप की दशा से परिचित एक व्यक्ति ने इस बात की पुष्टि की कि ह्ववाइट हाउस में ट्रंप को ऑक्सीजन दिया गया था. हालांकि उनके डॉक्टर कॉनली प्रेस ब्रीफिंग में इस सवाल को टाल गए.

इस व्यक्ति के अनुसार पिछले 24 घंट के दौरान ट्रंप के कुछ अहम संकेत बहुत चिंताजनक थे और अगले 48 घंटे उनकी देखभाल की दृष्टि से अहम होंगे. यह व्यक्ति मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं है.

कॉनली ने कहा, 'इस बीमारी की संभावित दिशा तय करने में पहला सप्ताह और खासकर सात से दस दिन बहुत अहम होते हैं. फिलहाल टीम और मैं राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में जो सुधार आया है उससे बहुत खुश हैं.

कोविड-19 के 'हल्के लक्षण' नजर आने के बाद ट्रंप (74) को शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी के मैरीलैंड उपनगर बेथेस्डा के वाल्टर रीड मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाया गया. ट्रंप वाल्टर रीड अस्पताल जाने के लिए ह्वाइट हाउस के साउथ लॉकन में मैरीन वन लेने के लिए अपने निवास से पैदल टहलते हुए गए.

गौरतलब है कि ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (50) को शुक्रवार को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाया गया. ट्रंप ने शनिवार सुबह को ट्वीट किया था, 'मैं समझता हूं कि सही चल रहा है. आप सभी को धन्यवाद. प्यार.'

राष्ट्रपति को सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जबकि उनकी पत्नी ह्वाइट हाउस में ही इलाज करा रही हैं. कॉनली ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति के इलाज के लिए रेमडेसिविर थैरेपी की अनुशंसा की है.

राष्ट्रपति को सैन्य अस्पताल ले जाए जाने के बाद पहली बार कॉनली ने शुक्रवार रात एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति की सेहत में सुधार हो रहा है.'

उन्होंने कहा, 'उन्हें किसी अनुपूरक ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों के परामर्श से हमने रेमडेसिविर थैरेपी शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने अपनी पहली खुराक पूरी कर ली है और आराम कर रहे हैं.'

ट्रंप प्रशासन ने इस साल की शुरुआत में रेमडेसिविर को आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत किया था. इस दवा द्वारा अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों पर असर दिखाने और उनकी सेहत में सुधार के बाद यह कदम उठाया गया था.

पढ़ें -अमेरिका : अगले कुछ दिनों के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती हुए ट्रंप

ट्विटर पर साझा किए वीडियो में ट्रंप ने कहा , 'मैं समझता हूं कि मैं ठीकठाक हूं, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए जा रहे हैं कि चीजें सही दिशा में बढ़े.'

उन्होंने अस्पताल पहुंचने के बाद 18 सेंकेंड का यह वीडियो डाला था. इस बीच दो सीनेटर, राष्ट्रपति ट्रंप के एक पूर्व सलाहकार, उनके अभियान प्रबंधक और ह्वाइट हाउस के तीन पत्रकार कोविड-19 संक्रमित पाए गए. इस तरह राष्ट्रपति कार्यालय से संबद्ध कई लोग संक्रमित हो गए.

ह्वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को 'बेहद चिंताजनक' दौर से गुजरे हैं और अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिये काफी महत्वपूर्ण होंगे.

यह टिप्पणी इस खुलासे के बाद की गई है कि शुक्रवार को अस्पताल ले जाने से पहले ह्वाइट हाउस में ट्रंप को ऑक्सीजन दी गई थी. हालांकि ह्वाइट हाउस के कर्मचारियों ने कहा था कि ट्रंप में केवल मामूली लक्षण दिखाई दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details