वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 740.5 अरब डॉलर के वार्षिक रक्षा विधेयक के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि इसके कुछ प्रावधान राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करते हैं. हालांकि, प्रतिनिधि सभा दोनों दलों के समर्थन से इस वीटो को बेअसर करने की तैयारी में है.
अमेरिकी संसद ने पिछले सप्ताह वित्त वर्ष 2021 के लिए नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए) पारित किया था. प्रतिनिधि सभा में इसके पक्ष में 335 वोट, जबकि इसके खिलाफ 78 वोट पड़े, एक सदस्य अनुपस्थित रहा. सीनेट में 13 के मुकाबले 84 वोट से इस विधेयक को पारित कर दिया गया.
ट्रंप ने विधेयक के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल करने के अपने कदम को उचित करार देते हुए एक बयान में कहा कि आप धारा 230 में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े जोखिम को समाप्त करने में असफल रहे. इससे हमारे खुफिया विभाग के लिए काम करने में अड़चन होगी. संचार औचित्य कानून की धारा 230 में सार्थक बदलाव के लिए भी कदम नहीं उठाए गए, जबकि दोनों दलों ने उस प्रावधान को निष्प्रभावी किए जाने की मांग की थी.
ट्रंप के इस कदम पर शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने इसे लापरवाही से लिया गया फैसला बताया. पेलोसी ने कहा कि अगले सप्ताह 28 दिसंबर को द्विदलीय समर्थन के साथ सदन वीटो को अमान्य कर देगा.