दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने वार्षिक रक्षा विधेयक के खिलाफ किया वीटो का इस्तेमाल - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा विधेयक के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल किया है. ट्रंप के इस कदम पर शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

रक्षा विधेयक के खिलाफ वीटों का इस्तेमाल
रक्षा विधेयक के खिलाफ वीटों का इस्तेमाल

By

Published : Dec 24, 2020, 3:13 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 740.5 अरब डॉलर के वार्षिक रक्षा विधेयक के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि इसके कुछ प्रावधान राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करते हैं. हालांकि, प्रतिनिधि सभा दोनों दलों के समर्थन से इस वीटो को बेअसर करने की तैयारी में है.

अमेरिकी संसद ने पिछले सप्ताह वित्त वर्ष 2021 के लिए नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए) पारित किया था. प्रतिनिधि सभा में इसके पक्ष में 335 वोट, जबकि इसके खिलाफ 78 वोट पड़े, एक सदस्य अनुपस्थित रहा. सीनेट में 13 के मुकाबले 84 वोट से इस विधेयक को पारित कर दिया गया.

ट्रंप ने विधेयक के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल करने के अपने कदम को उचित करार देते हुए एक बयान में कहा कि आप धारा 230 में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े जोखिम को समाप्त करने में असफल रहे. इससे हमारे खुफिया विभाग के लिए काम करने में अड़चन होगी. संचार औचित्य कानून की धारा 230 में सार्थक बदलाव के लिए भी कदम नहीं उठाए गए, जबकि दोनों दलों ने उस प्रावधान को निष्प्रभावी किए जाने की मांग की थी.

ट्रंप के इस कदम पर शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने इसे लापरवाही से लिया गया फैसला बताया. पेलोसी ने कहा कि अगले सप्ताह 28 दिसंबर को द्विदलीय समर्थन के साथ सदन वीटो को अमान्य कर देगा.

ट्रंप ने कहा कि विधेयक में कुछ सैन्य संस्थानों के नामों में बदलाव की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि सैन्य निर्माण कोष की मनमाने ढंग से सीमा तय करके देश की सुरक्षा के संबंध में राष्ट्रपति के अधिकारों को भी सीमित करने का प्रयास किया गया है.

पढ़ें-बाइडेन: ट्रंप की आव्रजन नीतियों को पलटने में कुछ महीनों का समय लगेगा

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब आतंरिक सुरक्षा के लिए कई तरह के खतरे हैं. राष्ट्रपति के पास इतने अधिकार होने चाहिए कि संसद की मंजूरी का इंतजार किए बिना वह अमेरिका के लोगों की रक्षा करने में सक्षम हों.

ट्रंप ने आरोप लगाया कि कानून में एक संशोधन भी है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर, खासकर ग्रामीण इलाकों में 5जी सेवा शुरू करने की रफ्तार धीमी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कानून में ऐसे कई प्रावधान किए गए हैं जो उनके प्रशासन की विदेश नीति के ठीक विपरीत है. दूसरे देशों में तैनात अमेरिकी सैनिकों से जुड़े फैसले भी इसमें शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि मैं ऐसी जंग के खिलाफ हूं, जिसका कोई अंत नहीं है और अमेरिका के लोग भी ऐसा ही चाहते हैं. इस कानून के जरिए अफगानिस्तान, जर्मनी और दक्षिण कोरिया से हमारे सैनिकों की वापसी के लिए राष्ट्रपति की शक्तियों को सीमित किया गया है. यह गलत नीति है और असंवैधानिक भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details