वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में कानून प्रवर्तन के सदस्यों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन के दौरान देश में पुलिस फंड रोकने से मना कर दिया है.
एक समाचार एजेंसी के हवाले से ट्रंप ने कहा कि हमारी पुलिस हमें शांति से रहने दे रही है. उनका फंड नहीं रोका जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि 99 प्रतिशत पुलिस अधिकारी 'महान लोग' हैं.
ट्रंप ने कहा कि कभी-कभी आप कुछ भयानक चीजें देखेंगे, जैसा हमने हाल ही में देखा लेकिन मैं कहता हूं कि 99.9, 90 प्रतिशत महान हैं. उन्होंने ऐसी नौकरियां की हैं, जो रिकॉर्ड हैं.
इससे पहले, राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा था, 'इस साल हमारे देश के रिकॉर्ड इतिहास में सबसे कम अपराध संख्या देखी गई है,और अब कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स हमारी पुलिस को बदनाम करना चाहते हैं. क्षमा करें, मुझे कानून व्यवस्था चाहिए.'
एक सर्वे से पता चला कि अमेरिका में हुए विरोध प्रदर्शनों में हिंसा की तुलना में लोग जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से ज्यादा दुखी हैं. न्यू वॉल स्ट्रीट जर्नल / एनबीसी न्यूज पोल के अनुसार विरोध प्रदर्शनों में हिंसा की तुलना में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या में पुलिस की कार्रवाई से हर दो में से एक अमेरिकी परेशान है.