दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना से करीब 5 लाख लोगों ने गवाईं जान, बाइडेन देंगे श्रद्धांजलि - corona cases in america

अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण करीब पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस श्रद्धांजलि देंगे.

president-biden-pays-tribute-
president-biden-pays-tribute-

By

Published : Feb 22, 2021, 10:58 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 5 लाख लोगों की याद में सोमवार को ह्वाइट हाउस में एक मिनट का मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे.

अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आने के करीब एक साल बाद सोमवार को देश में मृतकों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो जाने की आशंका है.

ह्वाइट हाउस ने कहा है कि बाइडेन संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की याद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. उनके साथ प्रथम महिला जिल बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तथा उनके पति डग एमहॉफ भी होंगे. वे इस समारोह में मौन रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे.

पढ़ें-नाइजीरिया में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों की मौत

जॉन हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक संक्रमण के कारण एक साल में करीब पांच लाख लोगों की मौत हुई है. मृतकों की यह संख्या कंसास सिटी, मिसौरी और अटलांटा शहर की आबादी के बराबर है.

देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा, 1918 में इन्फ्लुएंजा महामारी के बाद से बीते 102 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ था. अमेरिका में 19 जनवरी को संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार लाख पार कर गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details