न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन(US President Joe Biden ) यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल न करे( Iran never acquires a nuclear weapon). ईरान के परमाणु कार्यक्रम में चल रही प्रगति को देखते हुए, राष्ट्रपति ने अपनी टीम को कूटनीति विफल होने की स्थिति में तैयार रहने के लिए कहा है. साथ ही अन्य विकल्पों के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने यह जानकरी दी है.
ईरान और विश्व शक्तियों के बीच 2015 के परमाणु समझौते(nuclear deal ) को बहाल करने के उद्देश्य से बातचीत कुछ दिनों तक अटके रहने के बाद बृहस्पतिवार को वियना में फिर से शुरू हुई. हालांकि 2018 में अमेरिका तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के समय समझौते से हट गया था. समझौते के सभी शेष हस्ताक्षरकर्ताओं - ईरान, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन- की एक बैठक यूरोपीय संघ के राजनयिक एनरिक मोरा की अध्यक्षता में की गयी.