वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा है कि सत्ता का दुरुपयोग करने वाले राष्ट्रपति के खिलाफ खड़ा न होना एक गलत नजीर पेश करेगा और यह देश के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा. जयपाल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने का मजबूती से समर्थन करते हुए यह बात कही.
जयपाल ने बुधवार को कहा, 'अगर हम अब ऐसे राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं खड़े होते जो सत्ता का दुरुपयोग करता है तो हम भावी राष्ट्रपतियों को ऐसा संदेश देने का जोखिम ले रहे हैं कि वे अमेरिका के लोगों, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे चुनावों की बजाए अपने निजी राजनीतिक हित को ऊपर रख सकते हैं और यह हमारे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है.'
सदन की न्यायिक समिति द्वारा ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई के पहले दिन, जयपाल ने राष्ट्रपति के खिलाफ यह कार्रवाई किए जाने का पुरजोर समर्थन किया.