वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ देश के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नहीं होंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह पोम्पिओ से जॉन बोल्टन की जगह लेने के लिए कहेंगे, इस पर ट्रंप ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा, 'वह (पोम्पिओ) वहां अपने साथ किसी के रहने का समर्थन करते हैं और मैं भी.'
ट्रंप ने पोम्पिओ को 'शानदार' शख्स बताया और कहा कि वह उनके साथ बहुत अच्छी तरह काम कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समन्वय करने के काम को लेकर 15 उम्मीदवारों की समीक्षा कर रहे हैं.
पढ़ें-अभिजीत गुहा होंगे यमन में संयुक्त राष्ट्र मिशन प्रमुख, भारत में रह चुके हैं पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल
बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद से हटाए जाने के बाद से मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि ट्रंप पोम्पिओ को विदेश मंत्री के साथ साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद भी संभालने के लिए कह सकते हैं.