दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन के विमान को ईरानी मिसाइल ने मार गिराया : पोम्पिओ - इराक स्थित अमेरिकी एयरबेस

इराक स्थित अमेरिकी एयरबेस में हमले वाले दिन ही ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान क्रैश हो गया था. इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिका ने दावा किया है कि विमान पर ईरानी मिसाइल से हमला किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Pompeo on Ukrainian plane crash
अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पोम्पिओ

By

Published : Jan 11, 2020, 8:28 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि उसकी आशंका है कि तेहरान के पास दुर्घटनाग्रस्त होने वाले यूक्रेन के विमान को ईरानी मिसाइल लगी है.

उस हादसे में यूक्रेन के विमान में सवार सभी 176 व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

गौरतलब है कि यूक्रेन का विमान बुधवार को तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद नीचे गिर गया था. इसमें विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए व्यक्तियों में बड़ी संख्या में ईरानी और कनाडाई नागरिक शामिल थे.

पोम्पियो ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'हम मानते हैं कि इसकी आशंका है कि उस विमान को एक ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया गया है. हम इसकी जांच होने देंगे. यह जरूरी है कि हम इसकी तह तक जाएं. '

पढ़ें : ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत

आपको बता दें 8 जनवरी को यूक्रेन का बोइंग 737, जिस पर करीब 176 लोग सवार थे, वह ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा तेहरान एयरपोर्ट के पास हुआ.

विमान के रडार से जानकारी मिली थी कि विमान सुबह 6 बजे के बाद अचानक गायब हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details