वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि दुनिया में 10 में से 8 लोग उस जगह रहते हैं, जहां वे अपने धर्म का पालन स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकते हैं. हम आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा करते हैं, जो धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं.
पाक में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने की निंदा - religious freedom
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान की अल्पसंख्यकों के प्रति अपनाई गई नीति की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पाक में हिंदुओं के प्रति जो रवैया अपनाया गया है, वह सही नहीं है. पोम्पियो ने कहा कि हम आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा करते हैं.
माइक पोम्पियो
उन्होंने कहा कि इराक में यजीदी, पाकिस्तान में हिंदू, पूर्वोत्तर नाइजीरिया में ईसाई और बर्मा में मुसलमान को निशाना बनाया जाता है. हम आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा करते हैं, जो धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:36 AM IST