दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वेनेजुएला में संकट चीन की आर्थिक मदद की वजह से है- पोम्पिओ

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक ने कोलंबिया के वेंथ वेनेजुएला को जोड़ने वाले पुल का दौरा किया.

माइक पोम्पिओ. (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 15, 2019, 12:05 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोलंबिया का दौरा किया. उन्होंने कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक के साथ कोलंबिया को वेनेजुएला से जोड़ने वाले साइमन बोलिवर पुल का जायजा लिया. इस दौरान पोम्पिओ ने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात भी की.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि चीन की तरफ वेनेजुएला की निकोलस मादुको को माली मदद पहुंचाने से इस देश में आर्थिक संकट गहराया है. उन्होंने कहा कि चीन ने 60 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है और इसके बदल कोई शर्त नहीं रखी है.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और कोलंबिया के राष्ट्रपति

पढ़ें:USA बोला, 'मिशन शक्ति' भारत की जरूरत

पोम्पिओ ने कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि मादुरो ने उस धन का इस्तेमाल अपने सहयोगियों को देने, लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को कुचलने के लिए किया है.

वहीं माइक पोम्पिओ ने कोलम्बियाई पक्ष में वेनेजुएला के शरणार्थियों और वेनेजुएला के सुरक्षा बल को शुभकामनाएं दीं. अपको बता दें कि पोम्पिओ ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो के साथ खड़े होने के मकसद से कोलंबिया का दौरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details