दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन से कोरोना वायरस का वास्तविक नमूना पाने के लिए अमेरिका अब भी प्रयासरत : पोम्पियो

कोरोना वायरस का जन्म चीन में माना जाता है, लेकिन इस वायरस से अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. अमेरिका, चीन से कोरोना वायरस के वास्तविक नमूने लेने की कोशिश कर रहा है, हालांकि अब तक उसे कामयाबी नहीं मिली है.

etvbharat
माइक पोम्पियो

By

Published : Apr 24, 2020, 8:39 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि चीन से नोवेल कोरोना वायरस का ‘वास्तविक नमूना’ पाने के लिए अमेरिका अब भी प्रयासरत है क्योंकि इस संक्रमण से जुड़े कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं.

घातक कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है. यह संक्रमण पिछले वर्ष चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था.

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 के इस संक्रमण के कम से कम 8,42,376 मामले सामने आए हैं और करीब 49,800 लोगों की मौत हो चुकी है.

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका इन रिपोर्टों को बारीकी से देख रहा है कि नोवेल कोरोना वायरस वुहान शहर की एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से पनपा था.

यह भी पढ़ें- धूप, गर्मी और नमी के सामने नहीं टिक सिकेगा कोरोना : अध्ययन

पोम्पियो ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े अनेक सवाल अब भी अनुत्तरित हैं.

पोम्पियो ने बृहस्पतिवार को लैरी ओ कोन्नर शो पर कहा, ‘स्पष्ट कहूं तो हम अब भी वायरस के (चीन से) वास्तविक नमूने पाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जो नमूने दिए हैं, वे पूर्ण अवस्था में और सही नहीं हैं.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details