वॉशिंगटन : चीन पर कोरोना वायरस के बारे में तथ्य छिपाने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व वाली सरकार को जवाबदेह होने की जरूरत है और बताना चाहिए कि कैसे COVID-19 दुनियाभर में तेजी से फैल गया.
पोम्पियो ने कहा कि चीन की सरकार को इसपर खुल कर बोलने की सख्त जरूरत है. उनका कहना है कि वे सहयोग करना चाहते हैं. इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि वो दुनियाभर से वैज्ञानिकों को आने दें ताकि पता चल सके कि यह कैसे आया और चौतरफा फैलने लगा.
पोम्पियो ने कहा कि वहां के नेतृत्व को आमजन के बीच व्यापक होने के पहले ही वायरस के बारे में पता था.
यह बहुत खतरनाक है. जब तक कम्युनिस्ट पार्टी को पता चलता कि असल में हुआ क्या है, तब तक बहुत सारे मामले, बहुत सारे आंदोलन, दुनियाभर में बहुत सी यात्राएं की जा चुकी थीं. ये इस तरह की चीजें हैं, जो लोकतांत्रिक सरकारें नहीं करती हैं. इसी वजह से पारदर्शिता के अभाव का जोखिम है.
पढ़ें :चीन ने कोविड-19 संबंधी तथ्य छिपाने की बात से इनकार किया
पोम्पियो की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब ट्रंप प्रशासन ने चीन की जवाबदेही पर सवाल उठाए हैं.
विशेषज्ञों ने भी COVID-19 के बड़े पैमाने पर प्रसार के बारे में जानकारी को छुपाने, नष्ट करने और छेड़छाड़ करने के साथ ही लोगों की आवाज दबाने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना की है.