दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने काली मिर्च का किया प्रयोग - काली मिर्च स्प्रे का उपयोग

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए लगभग एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन ट्रंप इन नतीजों को मानने को तैयार नहीं हैं और चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं. वॉशिंगटन में ट्रंप के समर्थकों और विरोधियों के बीच कई जगह झड़प भी हुईं पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने काली मिर्च स्प्रे का उपयोग किया.

सड़क पर उतरे हजारों ट्रंप समर्थक
सड़क पर उतरे हजारों ट्रंप समर्थक

By

Published : Nov 15, 2020, 2:34 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन और उनके साथ मैदान में उतरीं कमला हैरिस को विजेता घोषित किए जाने के बाद से जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. वहीं शनिवार रात भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने काली मिर्च स्प्रे का उपयोग किया.अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में सड़कों पर उनके हजारों समर्थक उतर आए हैं और नारेबाजी की. इन समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई है.

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए लगभग एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन ट्रंप इन नतीजों को मानने को तैयार नहीं हैं और चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहे हैं. वॉशिंगटन में ट्रंप के समर्थकों और विरोधियों के बीच कई जगह झड़प भी हुईं.

ब्लैक लाइव्स मैटर और अंटिफा नाम के संगठन से जुड़े लोग भी ह्वाइट हाउस से कुछ दूरी पर जमा हो गए. इनकी ट्रंप के समर्थकों से मारपीट भी हुई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने यहां मिर्च पाउडर का भी छिड़काव किया है.

पढ़ें :पोर्टलैंड झड़प में मारा गया व्यक्ति ट्रंप समर्थक था : पैट्रियट प्रेयर संस्थापक

हालात को देखते हुए वॉशिंगटन डीसी में बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. व्हाइट हाउस की सुरक्षा पहले से ही चाक चौबंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details